सचिन तेंदुलकर ने मेरे साथ की थी ''बदतमीजी'': आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर ने मेरे साथ की थी बदतमीजी: आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
X
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने महान भारतीय बल्लेबाज पर अभद्रता के आरोप जड़े हैं।
चेन्नई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर अभद्रता के आरोप जड़े है। मैकग्रा दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। डेली हंट की रिपोर्ट के मुताबिक मैकग्रा ने कहा कि सचिन तेंडुलकर ने भी उनके साथ बदतमीजी की थी। सचिन ने उन्हें अपशब्द कहे थे। मैकग्रा ने कहा, 'एक ऑस्ट्रेलियन को हारा हुआ और धोखेबाज कहने से ज्यादा बड़ा अपमान नहीं हो सकता। सचिन तेंडुलकर ने भी मेरे साथ स्लेजिंग की थी।'
उन्होंने कहा, 'दुनिया की सभी टीमें ऐसा करती हैं, लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई करते हैं तो खबर बन जाती है। जब दूसरी टीमें हमारे साथ स्लेजिंग करती हैं तो हम चुप रहते हैं। जैसे ही ऑस्ट्रेलियन कुछ करते हैं, दूसरे खिलाड़ी शिकायत करने पहुंच जाते हैं। हम क्रिकेट जुनून के साथ खेलते हैं। हम मैदान पर कुछ कह देते हैं, लेकिन बाहर निकलते ही सब भूल जाते हैं। यह ऑस्ट्रेलियन संस्कृति का हिस्सा है।'
मैकग्रा ने आगे कहा, 'कमेंट्री के दौरान मैंने माइकल वॉन(इंग्लैंड के पूर्व कप्तान) से पूछा, क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे ज्यादा स्लेजिंग करती है? उन्होंने कहा नहीं। उन्होंने श्रीलंका की टीम को इस मामले में सबसे खराब बताया। मैं नहीं जानता कि इसका इंग्लैंड-लंका दुश्मनी से कुछ लेना देना है, लेकिन वे हमारी तरह पकड़े नहीं जाते। यदि हम भारत या श्रीलंका में खेलेते हैं तो वे जब हमें कुछ कहते हैं तो कोई नहीं देखता, लेकिन यदि हम उनकी बात का जवाब देते हैं तो वे अम्पायर से कहने चले जाते हैं।'
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story