ISSF World Cup 2018 : शूटिंग चैम्पियनशिप में हृदय हजारिका ने मारी बाजी, जीता गोल्ड मेडल
इन दिनों विदेशों में चल रहे टूर्नामेंट्स में भारतीय खिलाड़ी अपना उमदा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रही ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हृदय हजारिका ने बाजी मार ली है।

इन दिनों विदेशों में चल रहे टूर्नामेंट्स में भारतीय खिलाड़ी अपना उमदा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रही ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हृदय हजारिका ने बाजी मार ली है।
16 year old Hriday Hazarika wins gold medal in 10m Air rifle men's category (junior) at the World Shooting Championship in South Korea's Changwon #ISSFWCH pic.twitter.com/LNJEIJI5XK
— ANI (@ANI) September 7, 2018
एएनआई के मुताबिक, 16 साल की हृदय हजारिका ने दक्षिण कोरिया के चांगवॉन में शूटिंग चैम्पियनशिप में पुरुषों (जूनियर) की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है।
इससे पहले भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने चांगवोन में जूनियर वर्ग में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। बता दें कि आईएसएसएफ के राइफल-पिस्टल-शॉटगन विश्व कप में मेडल टेबल में पहला स्थान प्राप्त किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App