हॉन्ग कॉन्ग ओपन 2016: सिंधु फाइनल में ताई जु यिंग से हारीं
चीन की ताई जू यींग ने पीवी सिंधु को 15-21, 17-21 के अंतर से हरा दिया।

X
haribhoomi.comCreated On: 27 Nov 2016 12:00 AM GMT
हॉन्ग कॉन्ग. भारतीय बैडमिंटन के लिए रविवार का दिन निराश करने वाला रहा। ओलिंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू की लगातार महिला एकल खिताब जीतने की तमन्ना अधूरी रह गई। चीन की ताई जू यींग ने रियो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को 15-21, 17-21 के अंतर से हरा दिया। दोनों खिलाड़ी इससे पहले सात बार एक-दूसरे से मुकाबला कर चुके थे, जिसमें सिंधु ने तीन तो यिंग ने चार मैच में जीत दर्ज की थी।
Chinese Taipei’s Tai Tzu defeats PV Sindhu 21-15, 21-17 to lift Hong Kong Open Super Series Women’s Singles Title.
— ANI (@ANI_news) November 27, 2016
फाइनल के इस मैच में एक वक्त में दोनों बराबरी पर (6-6) आ गई थीं। सिंधु ने पहला गेम जहां 15-21 पर गंवाया वहीं अंत में उन्हें 17-21 से पराजय मिली। जू यींग ने शनिवार को ही इस टूर्नमेंट के पहले सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी स्पेन की कैरोलीना मार्लिन को 21-17, 14-21,21-16 से हराया था।
शनिवार को सेमीफाइनल में सिंधु ने हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग नगान यी को 21-14 और 21-16 से मात दी थी। महिला एकल के इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग की चेउंग नगान सिंधु के सामने कहीं टिक नहीं पाईं। सिंधु ने मैच के दोनों ही गेम में चेउंग पर बढ़त बनाए रखी थी।
इस सेमीफाइनल मैच के पहले गेम की शुरुआत में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर हावी होने का प्रयास कर रही थीं और शुरुआत में स्कोर थोड़ी देर बराबारी पर ही चला, लेकिन 11-9 के स्कोर के बाद सिंधु ने अपनी लय पकड़ ली और महज 18 मिनट में ही उन्होंने मैच का पहला गेम 21-14 से अपने नाम कर लिया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story