हॉकी वर्ल्ड लीग: हॉलैंड से हारा भारत, दूसरी बड़ी हार
हॉलैंड ने मैच के पहले 24 मिनट में ही 3-0 की मजबूत बढ़त बना ली।

रविवार को जहां भारत पाकिस्तान से हॉकी के सेमीफाइनल में जीत गया था वहीं अब हॉलैंड के सामने भारतीय हॉकी टीम ने अपने घुटने टेक दिए हैं। इस तहर हॉलैंड की टीम ने 1-3 से हराकर फाइनल जीत लिया है।
बता दें कि इस हार के बाद अब भारत पूल बी में 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि हॉलैंड ने लगातार चौथी जीत और 12 अंकों के साथ पूल में पहला स्थान बना लिया है। इस पूल में कनाडा तीसरे, पाकिस्तान चौथे और स्कॉटलैंड पांचवें स्थान पर रहा।
हॉलैंड ने मैच के पहले 24 मिनट में ही 3-0 की मजबूत बढ़त बना ली। भारत का एकमात्र गोल फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह ने 28 वें मिनट में किया जो टूर्नामेंट में उनका पांचवां गोल था।
इसके बाद 43वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक मेहमान टीम 2-0 से आगे रही।
इससे पहले इसी पूल का एक अन्य मुकाबला स्कॉटलैंड और कनाडा के बीच 1-1 की बराबरी पर छूटा। आठ देशों के इस टूर्नांमेंट में भारत की यह दूसरी हार है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App