Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हॉकी वर्ल्ड कप: क्वार्टर फाइनल में आज भारत का सामना नीदरलैंड से, इतिहास बदलने की चुनौती

भुवनेश्वर में खेले जा रहे 14वें हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup 2018) के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में गुरुवार को विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम भारत (India) का सामना चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड (Netherlands) से होगा।

हॉकी वर्ल्ड कप: क्वार्टर फाइनल में आज भारत का सामना नीदरलैंड से, इतिहास बदलने की चुनौती
X

Hockey World Cup 2018, Quarter Final India vs Netherlands:

भुवनेश्वर में खेले जा रहे 14वें हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup 2018) के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में गुरुवार को विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम भारत (India) का सामना चौथे नंबर की टीम नीदरलैंड (Netherland) से होगा।

विश्व कप में 43 साल बाद पदक जीतने का सपना लेकर उतरी भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) के लिए तीन बार वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। यह मैच शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले गुरुवार को ही एक अन्य क्वार्टर फाइनल में जर्मनी और बेल्जियम का मैच भी खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका, पृथ्वी शॉ समेत ये दो दिग्गज टीम से बाहर

दोनों टीमों का क्वार्टर फाइनल तक का सफर

भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप C में तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के बाद टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं नीदरलैंड ग्रुप D में दूसरे नंबर पर रहते हुए क्रॉसओवर खेलकर और कनाडा को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

भारत का क्वार्टर फाइनल तक का सफर

पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 5-0 से हराया

दूसरे मैच में बेल्जियम से 2-2 का ड्रॉ खेला।

तीसरे मैच में कनाडा को 5-1 से हराया

भारत बनाम नीदरलैंड रिकॉर्ड

भारतीय हॉकी टीम अबतक वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को कभी हरा नहीं पाई है। दोनों टीम वर्ल्ड कप में 6 बार आपस में भिड़ी है जिसमें नीदरलैंड ने पांच बार जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है। दोनों टीमों के बीच 2013 से अबतक 9 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें चार मैच भारत ने और चार मैच नीदरलैंड ने जीते हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।

भारत ने सिर्फ एक खिताब जीता है

बता दें कि 1971 से शुरू हुए हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने सिर्फ 1975 में खिताब जीता है और उसके बाद से उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1994 में रहा जब टीम पांचवें स्थान पर रही थी, वहीं नीदरलैंड ने अबतक तीन बार (1973, 1990, 1998) में यह खिताब जीता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story