हॉकी वर्ल्डकप: भारत का सपना टूटा, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने हराया
हॉकी विश्व कप 2018 (Hockey World Cup 2018) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को तीन बार के चैम्पियन नीदरलैंड्स (Netherlands) ने भारत (India) को एक कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Hockey World Cup 2018 Quarter Final, India vs Netherlands
हॉकी विश्व कप 2018 (Hockey World Cup 2018) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को तीन बार के चैम्पियन नीदरलैंड्स (Netherlands) ने भारत (India) को एक कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
इसके साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) का 43 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना भी टूट गया और वर्ल्ड कप में उसका सफर भी खत्म हो गया। सेमीफाइनल मुकाबले में अब नीदरलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
India's campaign comes to a halt at the OHMWC Bhubaneswar 2018 after an unfortunate defeat against @oranjehockey. Here are a few photographs from the match.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 13, 2018
ALBUM: https://t.co/5XrnyR22qF#IndiaKaGame #DilHockey #HWC2018 #INDvNED pic.twitter.com/y6SOMA96ri
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, मार्कस हैरिस-फिंच क्रीज पर
भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले ही हाफ में गोल करके बढ़त बना ली थी। आकाशदीप ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा था। हालांकि जल्द ही नीदरलैंड्स के थियरी ब्रिंकमैन ने गोल करके स्कोर को 1-1 कर दिया।
चौथे और निर्णायक क्वार्टर में नीदरलैंड्स की ओर से मिक वैन डर वीरडेन ने 50वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके नीदरलैंड्स को 2-1 बढ़त दिलाकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
टीम इस प्रकार है
भारतीय टीम
गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, बिरेंद्र लाकड़ा, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, मिडफील्डर्स : मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंग्लेनसना सिंह (उप कप्तान), नीलकांता शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित, फॉरवर्ड : आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह।
नीदरलैंड की टीम
सेवे वैन एस, सेंडर बार्ट, बिली बेकर, लार्स बॉक, थीयरे ब्रिंकमैन, वैन डैम, जोनस डी, जीरोरेन हर्टजब्रगर, रोबार्ट केंपरमेन, मिरको प्रसर, ग्लेन स्करमैन, सैम डैन, वैलेंटिन वर्गा, बॉब डी वोग्ड, मिंक वान डर वीरडन, सेंडर डी विज्न, फ्लोरिस वॉरटीबोर।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- हॉकी वर्ल्डकप हॉकी वर्ल्डकप 2018 क्वार्टर फाइनल भारत बनाम नीदरलैंड भारत नीदरलैंड भारतीय पुरुष हॉकी टीम Hockey World Cup Hockey World Cup 2018 Quarter Final India vs Netherlands India Netherlands Indian Men''s Hockey Team hockey hockey match hockey score india vs netherlands hockey match india vs netherlands hockey world cup