इंडिया हॉकी ने अभ्यास शिविर के लिए 35 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया
ढाका में होने वाले हीरो एशिया कप में अब सिर्फ 45 दिन बचे हैं।

हॉकी इंडिया ने शनिवार से यहां शुरू हो रहे अभ्यास शिविर के लिए 35 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया है। जिनमें पिछले साल जूनियर विश्व कप जीतने वाली टीम के 13 खिलाड़ी भी शामिल हैं। ढाका में होने वाले हीरो एशिया कप में अब सिर्फ 45 दिन बचे हैं लिहाजा भारतीय हॉकी टीम यहां भारतीय खेल प्राधिकरण पर 40 दिवसीय अभ्यास शिविर में भाग लेगी।
इसे भी पढ़े:- 10 साल के इस बच्चे ने जूनियर गोल्फ में रचा इतिहास, 5 बार रह चुका है चैंपियन
संभावित खिलाड़ी :
गोलकीपर :
आकाश चिकते, पी आर श्रीजेश, विकास दहिया, सूरज करकेरा
डिफेंडर :
दिपसन टिर्की, प्रदीप मोर, बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जसजीत सिंह कुलार, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, वरूण कुमार
मिडफील्डर :
चिंगलेनसना सिंह, एस के उथप्पा, सुमीत, सतबीर सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, नीलकांता शर्मा, मनप्रीत जूनियर, सिमरनजीत सिंह
फारवर्ड :
रमनदीप सिंह, एस वी सुनील, तलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, अफ्फान युसूफ, नितिन थिमैया, गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अरमान कुरैशी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App