साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को किया 85 रन पर ढेर
ऑस्ट्रेलियाई टीम का न्यूनतम स्कोर 36 रन है

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस साल बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर एक रन बनाकर फिलैंडर की गेंद पर पवेलियन लौट गए। वार्नर के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी पूरी तरह तहस नहस हो गई। 2 पर 2 के बाद टीम लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोती रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक नाबाद 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेब्यू करने वाले मेनी ने 10 रन बनाए।
यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक चार बार 50 रन से कम स्कोर पर ढेर हो गई थी। इसमें से तीन मौके तो इंग्लैंड के खिलाफ ही आए थे। 50 से कम के स्कोर पर आउट होने का शर्मिंदगी से भरा पिछला मौका ऑस्ट्रेलिया के लिए नवंबर, 2011 में दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ आया था तब टीम महज 47 रन बनाकर आउट हो गई थी। होबार्ट टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले फिलेंडर ने इस मैच में भी पांच ही विकेट हासिल किए थे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App