Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

देश की नई ''उड़न परी'' हिमा दास को राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई, सहवाग ने भी किया ट्वीट

हिमा दास ने अंडर-20 चैंपियनशीप में 400 मीटर का खिताब अपने नाम कर भारत को पहली बार इस स्पर्धा में गोल्ड मैडल दिलाया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद हिमा भारत की नई ''उड़न परी'' बन गई हैं।

देश की नई उड़न परी हिमा दास को राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई, सहवाग ने भी किया ट्वीट
X

हिमा दास ने अंडर-20 चैंपियनशीप में 400 मीटर का खिताब अपने नाम कर भारत को पहली बार इस स्पर्धा में गोल्ड मैडल दिलाया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद हिमा को भारत की नई 'उड़न परी' बन गई हैं।

18 वर्ष की हिमा दास ने पीटी उषा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें-विश्व जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हिमा दास

फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में इतिहास रचने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमा के कायल हो गए हैं। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नई 'उड़न परी' को बधाईयां दी है।

राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि, यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है। विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्वर्ण जीतने के लिए हमारी शानदार स्प्रिंट स्टार हिमा दास को बधाई। विश्व चैंपियनशिप में यह भारत का पहला ट्रैक गोल्ड है।

तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया कर देश की होनहार बेटी को बधाई दी। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग के अलावा तमाम लोगों ने बधाईयां दी।

असम की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास हिमा ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही मिल्खा सिंह का भी रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story