मोहम्मद शमी पर हसीन जहां ने लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप, FIR भी कराई दर्ज
मोहम्मद शमी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पत्नी हसीन जहां की मानसिक हालत ठीक नहीं है।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति के खिलाफ कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई है।
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच उलझे रिश्ते में खटास बढ़ती जा रहा है। गैर महिलाओं के साथ अवैध संबंध का गंभीर आरोप लगाने के बाद हसीन जहां ने शमी पर अब मैच फिक्सिंग का एक और नया आरोप लगाया है।
Kolkata: Hasina Jahan, wife of Mohammad Shami has filed a complaint against him in Lalbazar police station
— ANI (@ANI) March 8, 2018
यह भी पढ़ें- IND vs BAN T20: शिखर धवन ने जमाया दूसरा अर्धशतक, टीम इंडिया 6 विकेट से जीती
मैच फिक्सिंग पर शमी ने दी सफाई
मोहम्मद शमी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पत्नी हसीन जहां की मानसिक हालत ठीक नहीं है। हसीन और उनके परिवार ने यह कह दिया है कि हम सभी मुद्दों पर बैठकर बात करेंगे, लेकिन मुझे नहीं पता कि कौन उसे गुमराह कर रहा है।
Hasin(wife) and her family have been saying that we will sit and talk out all issues, but I don't know who has been misleading her: Mohammad Shami pic.twitter.com/MhXKxwWpH2
— ANI (@ANI) March 8, 2018
हसीन जहां द्वारा मोहम्मद मैच फिक्सिंग के आरोपों को शमी ने झूठा बताया है। शमी ने कहा कि अगर मैंने कोई फिक्सिंग किया है तो फिर उसका सबूत हसीन दें। उन्होंने कहा, हसीन ने फिक्सिंग का बहुत गलत आरोप लगाया है।
इस मामले की इसकी जांच होनी चाहिए। शमी ने कहा कि जहां तक देश के साथ गद्दारी की बात है तो मैं ऐसा कुछ करने से पहले मर जाना चाहूंगा।
As far as allegation of compromising my performance playing for the country is concerned, I would rather die than do something like this: Mohammad Shami pic.twitter.com/PGvQotXNmH
— ANI (@ANI) March 8, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App