Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एशिया कप के लिए इस युवा खिलाड़ी की अनदेखी पर भड़के हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं पर लगाया गंभीर आरोप

एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से दुबई में होगी। बांग्‍लादेश और श्रीलंका के मैच से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। जबकि 19 सितंबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

एशिया कप के लिए इस युवा खिलाड़ी की अनदेखी पर भड़के हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं पर लगाया गंभीर आरोप
X

एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से दुबई में होगी। बांग्‍लादेश और श्रीलंका के मैच से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। जबकि 19 सितंबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। विराट कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को कप्‍तान बनाया गया है। टीम की घोषणा के बाद भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम चयन पर चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए हैं।

इसे भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर अपने ग्रेजुएशन डे पर दिखीं बेहद खूबसूरत, सेरेमनी में सचिन और अंजलि भी हुए शामिल, देखें खास तस्वीरें

दरअसल हरभजन एक युवा खिलाड़ी की बार बार अनदेखी करने पर भड़क गए। बता दें कि एक बार फिर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे मयंक अग्रवाल को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है।

मयंक के नहीं चुनें जाने पर भज्‍जी ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया और लिखा- इस टीम में मयंक अग्रवाल कहां हैं?, बहुत सारे रन बनाने के बाद भी चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाली की अनदेखी की है। ऐसा लगता है अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, एमएस धौनी(विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्‌या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story