एशिया कप के लिए इस युवा खिलाड़ी की अनदेखी पर भड़के हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं पर लगाया गंभीर आरोप
एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से दुबई में होगी। बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। जबकि 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।

एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से दुबई में होगी। बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। जबकि 19 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। विराट कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। टीम की घोषणा के बाद भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम चयन पर चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए हैं।
इसे भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर अपने ग्रेजुएशन डे पर दिखीं बेहद खूबसूरत, सेरेमनी में सचिन और अंजलि भी हुए शामिल, देखें खास तस्वीरें
दरअसल हरभजन एक युवा खिलाड़ी की बार बार अनदेखी करने पर भड़क गए। बता दें कि एक बार फिर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे मयंक अग्रवाल को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है।
Where is Mayank Agarwal ??? After scoring so many runs I don’t see him in the squad ... different rules for different people I guess.. pic.twitter.com/BKVnY6Sr4w
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 5, 2018
मयंक के नहीं चुनें जाने पर भज्जी ने चयनकर्ताओं पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया और लिखा- इस टीम में मयंक अग्रवाल कहां हैं?, बहुत सारे रन बनाने के बाद भी चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाली की अनदेखी की है। ऐसा लगता है अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, एमएस धौनी(विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App