हरभजन-गीता ने अपनी बेटी हिनाया की पहली फोटो की शेयर
29 अक्टूबर 2015 को गीता और हरभजन शादी के बंधन में बंधे थे।

X
haribhoomi.comCreated On: 24 Dec 2016 12:00 AM GMT
मुंबई. भारतीय क्रिकेट के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा ने बेटी के जन्म के बाद से अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की है।
सेलेब्स महीनों बीत जाते हैं मगर, ये अपने बच्चों की एक भी तस्वीर बाहर नहीं आने देते, लेकिन कुछ समय बाद वो खुद समझ जाते हैं कि उनके फैन्स उनके बच्चों को देखना चाहते हैं और तब जाकर ये सेलेब्स अपने बच्चों की तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं। भज्जी और उनकी पत्नी गीता अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अपनी बेटी हिनाया के साथ पहुंचे। हिनाया अपने पिता हरभजन की गोद में दिख रही हैं।
न्यूज नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, 29 अक्टूबर 2015 को गीता और हरभजन शादी के बंधन में बंधे थे और 27 जुलाई 2016 को इन्होंने जन्म दिया एक लिटिल प्रिंसेस को जिसका नाम इन्होने 'हिनाया' रखा। जैसे ही हिनाया के जन्म की ख़बर आई, हर कोई इनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहा था मगर, हरभजन और गीता ने बेबी के चेहरे को रिवील नहीं होने दिया।
हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट और 236 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए हैं। भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक भी लगाए हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story