VIDEO: विराट कोहली को टीम इंडिया ने ऐसे किया बर्थडे विश, धोनी ने कप्तान का खोला राज
आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना 30 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। टीम इंडिया ने भी अपने कप्तान को बर्थडे की बधाई और शानदार क्रिकेट करियर की कामना की है।

आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना 30 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। विराट का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।
इस मौके पर कोहली को दुनियाभर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी कहां पीछे रहते। टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने कप्तान को बर्थडे की बधाई और शानदार क्रिकेट करियर की कामना की है।
इसे भी पढ़ें: HappyBirthdayVirat: विराट कोहली के बचपन की 10 दुर्लभ तस्वीरें, बहुत ही क्यूट और मासूम दिखते थे कप्तान
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जिसमें टीम के खिलाड़ी अपने कप्तान को बधाइयां दे रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी ने कोहली को अपने खास अंदाज में विश किया।
धोनी ने गन टॉय हाथ में लिए कोहली के बचपन की एक तस्वीर दिखाते हुए बताया कि विराट वीडियो गेम पबजी के बड़े फैन हैं साथ ही उन्होंने कप्तान से अपील की है कि जब वो टीम के साथ जुड़ें तो मनीष पांडे को ये गेम जरूर खेलना सिखाएं।
#HappyBirthdayVirat
— BCCI (@BCCI) November 5, 2018
Wishes galore for the Indian captain from the team as he celebrates his 30th Birthday. Here's to many more match-winning moments and 🏆🏆 in the cabinet.
Full video here - https://t.co/MCnjtfoIuD pic.twitter.com/Yr83r8LPyS
इसके बाद रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, के एल राहुल, उमेश यादव समेत युजवेंद्र चहल, खलील अहमद और क्रुणाल पंड्या ने भी अपने कप्तान को बधाई दी।
चहल ने अपने मैसेज में कोहली से कहा कि मैदान के बाहर जिम छोड़ीए और मैदान के अंदर बॉल को बॉउंड्री पर पहुंचाएं। वहीं भारतीय कोच रवि शास्त्री ने पूरे सपोर्ट स्टाफ की ओर से विराट को जन्मदिन की बधाई देते हुए इसे कोहली का 25वां जन्मदिन बताया क्योंकि उन्हें लगता है कि विराट आज भी 25 साल के युवा हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- विराट कोहली अनुष्का शर्मा विराट कोहली जन्मदिन विराट कोहली बर्थडे विराट कोहली लाइफ HappyBirthdayVirat KingKohli Virat Kohli celebrate 30th birthday team india birthday wish virat team india birthday wish bcci ms dhoni Anushka Sharma Virat kohli birthday Virat Kohli 30th birthday Virushka Virat Anushka HBD Virat Kohli Virat Kohli Marriage Virat Anushka Wedding kohli