16 साल पहले प्लेन क्रैश में इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई थी मौत, मैच फिक्सिंग से आया था तूफान
16 साल पहले आज ही के दिन यानि 1 जून 2002 को क्रिकेट जगत में बड़ा हादसा हुआ था। दरअसल एक विमान हादसे में इस पूर्व कप्तान की मौत हो गई थी।

16 साल पहले आज ही के दिन यानि 1 जून 2002 को क्रिकेट जगत में बड़ा हादसा हुआ था। दरअसल एक विमान हादसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी केप के एक शहर जॉर्ज के पास हुआ था।
हालांकि उनकी मौत एक रहस्य ही बनी रही इसकी वजह कभी सामने नहीं आई। बता दें कि इस हादसे से दो साल पहले मैच फिक्सिंग में फंसकर उनका क्रिकेट करियर खत्म हो चुका था। वर्ष 2000 को विश्व क्रिकेट में पहली बार सबसे बड़े फिक्सिंग का खुलासा हुआ था और इसके नायक थे दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोनिए।
मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के चार दिन बाद हैंसी क्रोनिए ने सुबह तीन बजे दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (UCBSA) के एमडी अली बेचर को फोन कर कबूल करते हुए कहा था कि 'मैं पूरी तरह ईमानदार नहीं हूं।
बता दें कि जिस समय विमान हादसे में हैंसी क्रोनिए की मौत हुई थी उस वक्त वो 34 साल के ही थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रोनिए ने 68 टेस्ट और 188 वनडे मैच खेले थे जबकि 53 टेस्ट मैचों में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App