कुश्ती चैंपियनशिप: पहलवान ज्ञानेंद्र दहिया ने चीन को दी मात, प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का पहला दिन बेशक खराब रहा हो, लेकिन मंगलवार को भारतीय पहलवान ज्ञानेंद्र दहिया ने बाजी मार ली है।
दहिया ने चीन के कुश्ती पहलवान लिबिन डिंग को 4-1 हरा दिया है। ज्ञानेंद्र दहिया ने प्री-क्वाटर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने 55 किलो के वेट कैटेगिरी में डिंग को हराया है।
#WorldWrestlingChampionship: #GyanenderDahiya defeats China's #LibinDing by 4-1 to enter pre-quarter finals of 55 kg category
— India TV (@indiatvnews) August 22, 2017
इससे पहले बीचे सोमवार को भारत की शुरूआत ठी नहीं रही थी। इस टूर्नामेंट के दौरान भारत के चार पहलवान मैट पर उतरे, लेकिन एक भी पहलवान पहले दौर से आगे नहीं जा सका।
इस लिस्ट में पहले दिन ग्रीको रोमन में भारत के योगेश, गुरप्रीत सिंह, रविंदर खत्री और हरदीप ने हिस्सा लिया था। इन सभी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App