गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने यू-मुम्बा को हराया
गुजरात ने यू-मुम्बा को 39-21 हरा कर जीत के हैट्रिक से रोक से रोक दिया।

प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 की नयी टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने एकतरफा मुकाबले में यू-मुम्बा को हरा कर इस सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज़ की है।
अरेना ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने यू-मुम्बा को 39-21 हरा कर जीत के हैट्रिक से रोक से रोक दिया।
गुजरात ने इस सीजन में अब तक 4 मैच खेलें है जिसमे उन्हें एक में हार, दो में जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।
इसे भी पढ़ें:- जयपुर ने पुणेरी पल्टन को 30-28 से हराया
गुजरात के कप्तान सुरेश हेगड़े ने अपनी टीम का खता खोला और मैच में 6-0 की बढ़त ले ली। उसके बाद गुजरात ने अपने शानदार खेल के दम पर यू-मुम्बा को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया।
इसे भी पढ़ें:- विजेंदर की लगातार 9वीं जीत, बने WBO मिडिलवेट चैंपियन
गुजरात की और से सबसे ज्यादा अंक रोहित गुल्ला को मिला। रोहित को इस मैच में नौ अंक मिला वहीँ सचिन को इस मैच में आठ अंक मिला।
वहीं यू-मुम्बा की और से सबसे ज्यादा अंक कुलदीप सिंह और अनूप कुमार को मिला। कुलदीप और अनूप को इस मैच में चार-चार अंक मिला।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App