Green Island Player Hareesh Gangadharan Death: क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर, मैच के दौरान क्रिकेटर की हुई मौत
डुनेडिन में एक मैच के दौरान घायल हुए एक क्लब क्रिकेटर की मेडिकल उपचार के बाद मौत हो गई है। क्लब के अध्यक्ष जॉन मोयल ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जो कुछ हुआ था, उससे वह "हतप्रभ" थे।

Green Island Player Hareesh Gangadharan Death Heartbreaking
डुनेडिन में एक मैच के दौरान घायल हुए एक क्लब क्रिकेटर की मेडिकल उपचार के बाद मौत हो गई है। ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब की दूसरी श्रेणी की टीम के सदस्य रहे हरेश गंगाधरन की शनिवार को टीम के घरेलू मैदान सनीवेल स्पोर्ट्स सेंटर में शाम करीब 4 बजे अचानक मौत हो गई।
33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने एक कम उम्र की लड़की के साथ शादी की थी और पांच या छह सत्रों के लिए क्लब के लिए खेला था। क्लब के अध्यक्ष जॉन मोयल ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जो कुछ हुआ था, उससे वह "हतप्रभ" है।
मोयल ने पोस्ट में आगे लिखा कि हरेश गंगाधरन को एक मेडिकल उपचार का सामना करना पड़ा और टीम के साथियों के सभी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। ग्रीन आइलैंड क्रिकेट क्लब की ओर से हम उनकी पत्नी और परिवार के प्रति अपनी सच्ची संवेदना व्यक्त करते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Dunedin club cricketer club cricketer Hareesh Gangadharan Green Island player Hareesh Gangadharan death heartbreaking Green Island player death heartbreaking president of the Green Island Cricket Club sports news in hindi cricket news in hindi Green Island Swamprats क्लब क्रिकेटर क्लब क्रिकेटर की मौत डुनेडिन हरेश गंगाधरन क्लब क्रिकेटर हरेश गंगाधरन ग्र�