सरकार ने युवा ओलंपिक खेल पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
भारत सरकार ने रविवार को युवा ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले 13 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। भारत ने इन खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत ने तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण, नौ रजत और एक कांस्य समेत 13 पदक जीते।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Oct 2018 5:49 AM GMT
भारत सरकार ने रविवार को युवा ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले 13 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। भारत ने इन खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत ने तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण, नौ रजत और एक कांस्य समेत 13 पदक जीते।
इस मौके पर खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'ये युवा एथलीट देश के लिये पदक जीत रहे हैं जो सिर्फ 15 . 16 साल के हैं। इससे पता चलता है कि हमारे देश के युवा कितने सक्षम है।'
उन्होंने कहा, 'हमें स्कूलों, घरों, कालोनियों, कालेजों, जिलों और राज्यों में खेलों की सुविधायें मुहैया करानी चाहिये। भारत अगले दस साल में खेल की महाशक्ति बन सकता है।'
It is always an incredible feeling to watch our young players meet PM @narendramodi Ji. His firm belief in the potential of India's young players has been a great motivation for the athletes and India's entire sporting fraternity. #YouthOlympicGames2018 pic.twitter.com/t5IXOKIzl3
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) October 21, 2018
स्वर्ण पदक विजेताओं को 25 लाख रूपये, रजत पदक विजेताओं को 16.7 लाख रूपये और कांस्य पदक विजेताओं को 10 लाख रूपये दिये गए। इस मौके पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद थे जिन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story