"आधुनिक फुटबॉल के पिता" Ebenezer Cobb Morley को Google ने Doodle बनाकर किया याद
गुरुवार को Google ने फुटबॉल एसोसिएशन (The Football Association) के जनक एबेनेजर कोब मॉर्ली (Ebenezer Cobb Morley) की 187वीं जयंती को एक Doodle बनाकर याद किया है।

गुरुवार को Google ने फुटबॉल एसोसिएशन (The Football Association) के जनक एबेनेजर कोब मॉर्ली (Ebenezer Cobb Morley) की 187वीं जयंती को एक Doodle बनाकर याद किया है।
जन्म से ब्रिटिश कोब मॉर्ली फुटबॉल एसोसिएशन (The Football Association) के संस्थापक सदस्य और 1863 में FA के पहले सचिव थे।
बता दें कि FA (The Football Association) दुनिया का सबसे पुराना फुटबॉल संस्था है और इसे आधुनिक फुटबॉल को आकार देने का श्रेय कोब मॉर्ली को दिया जाता है।
FA लंदन में वाइब्स स्टेडियम में स्थित है और इंग्लैंड में खेल का प्रबंधन करता है। एबेनेजर कोब मॉर्ले का जन्म हुल में हुआ था और उन्होंने 22 साल की उम्र में ही शहर छोड़ दिया था। वह 1858 में बार्न्स क्लब की स्थापना के बाद बार्न्स चले गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App