जानिए, स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना के लकवा ग्रस्त पिता ने उनसे क्या कहा
स्वप्ना के पिता कई बरस पहले लकवा मारने से बिस्तर पर हैं।

एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन के पिता पंचानन तभी से बीमारी के कारण बिस्तर पर हैं,
जब वह बहुत छोटी थी लेकिन इसके बावजूद अपनी बेटी को शिखर पर देखने का उनका सपना नहीं टूटा ।
इसे भी पढ़े:- बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण लगाने के लिए गीता फोगाट ने ली ये शपथ
वह हमेशा से अपनी बेटी को दुनिया जीतते देखना चाहते थे। उन्होंने रूंधे गले से कहा ,‘हम उसे उतनी पोषक खुराक नहीं दे सके जिसकी एक खिलाड़ी को जरूरत होती है ।
मैं उम्मीद करता हूं कि वह विश्व चैम्पियन बनेगी ।’ परिवार के लिए अकेले कमाने वाले पंचानन रिक्शा चलाते थे लेकिन कई बरस पहले लकवा मारने से बिस्तर पर हैं।
स्वप्ना की मां बासाना ने कहा ,‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी बेटी यहां तक पहुंचेगी। वह पढाई और खेलों में बहुत अच्छी है।उम्मीद है कि वह आगे जाएगी और उसे नौकरी मिलेगी।’
बासाना चाय के बागान में काम करती थी। वह अभ्यास के लिए स्वप्ना को साइकिल से छोड़ने जाती थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App