Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

करण की कॉफी हार्दिक पांड्या को पड़ी बहुत महंगी, सस्पेंड के बाद अब इस कंपनी ने तोड़ा नाता

कॉफी विद करण शो में महिलाओं को लेकर दिए गए विवादस्पद टिप्पणी भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बहुत महंगी पड़ी है। बीसीसीआई द्वारा कड़ा एक्शन के बाद अब कंपनियां भी पांड्या के साथ अपने संबंधों को समाप्त करना शुरू कर दिया है।

करण की कॉफी हार्दिक पांड्या को पड़ी बहुत महंगी, सस्पेंड के बाद अब इस कंपनी ने तोड़ा नाता
X

कॉफी विद करण शो में महिलाओं को लेकर दिए गए विवादस्पद टिप्पणी भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बहुत महंगी पड़ी है। बीसीसीआई द्वारा कड़ा एक्शन के बाद अब कंपनियां भी पांड्या के साथ अपने संबंधों को समाप्त करना शुरू कर दिया है।

शो में अपमानजनक टिप्पणी के बाद अब पांड्या को लाखों का नुकसान हुआ है। दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक प्रमुख शेविंग ब्लेड ब्रांड जिलेट ने तत्काल प्रभाव से ऑलराउंडर के साथ करार को खत्म कर दिया है। मल्टीनेशनल कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए जिलेट एमएसीएच 3 स्टार्ट में पांड्या को शामिल किया था।

निलंबित हार्दिक पांड्या और केएल राहुल स्वदेश लौटेंगे, पिछले 82 वर्षों में दूसरी बार हुआ ऐसा

जिलेट इंडिया के प्रवक्ता ने समाचार आउटलेट को बताया कि हार्दिक पांड्या की हालिया टिप्पणियां जिलेट के मूल्यों के अनुसार नहीं है। जब तक हम आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला नहीं करते हैं, तबतक हमने हार्दिक के साथ अपने संबंध को निलंबित कर दिया है।

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि कॉफी विद करण शो में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने महिलाओं को लेकर विवादस्पद टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने दोनों क्रिकेटरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पहले कारण बताओ नोटिस भेजा था।

फिर उसके बाद शुक्रवार को प्रशासकों की समिति (सीओए) ने जांच लंबित होने तक दोनों क्रिकेटरों को निलंबित कर दिया हैं। और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटने का आदेश भी दिया है।

बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी है कि जांच पूरी होने तक राहुल और पांड्या क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नहीं खेलेंगे। नतीजतन दोनों क्रिकेटर्स को ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की पूरी वनडे सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे से भी हटना पड़ा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story