पुलवामा हमले में 44 जवानों की शहादत पर आगबबूला हुए गौतम गंभीर, बोले- अब बातचीत नहीं, मैदान-ए-जंग में हो पाकिस्तान से मुलाकात
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए भीषण आतंकी हमले की जमकर निंदा की, जिसमें 44 जवान शहीद और कई घायल हो गए। इस कायरतापूर्ण हमले के बाद गौतम गंभीर आगबबूला हो गए और उन्होंने पाकिस्तान को जमकर ललकारा है।

Gautam Gambhir Pulwama Terror Attack
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए भीषण आतंकी हमले की जमकर निंदा की, जिसमें 37 जवान शहीद और कई घायल हो गए। इस कायरतापूर्ण हमले के बाद गौतम गंभीर आगबबूला हो गए और उन्होंने पाकिस्तान को जमकर ललकारा है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कहते हैं अलगाववादियों से बातचीत करें, पाकिस्तान से बातचीत करें। लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर बैठकर नहीं हो सकती। अब बातचीत युद्ध के मैदान में ही होनी चाहिए। बस अब बहुत हो गया।
Yes, let’s talk with the separatists. Yes, let’s talk with Pakistan. But this time conversation can’t be on the table, it has to be in a battle ground. Enough is enough. 18 CRPF personnel killed in IED blast on Srinagar-Jammu highway https://t.co/aa0t0idiHY via @economictimes
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 14, 2019
बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस जब 2,547 सुरक्षाकर्मियों को लेकर एक 78 वाहन का काफिला लेकर जम्मू से श्रीनगर के ट्रांजिट कैंप जा रहा था। तभी दोपहर 3.15 बजे के आसपास बस में आत्मघाती हमलावर एसयूवी ने ठोकर मारी और भयंकर विस्फोट हुआ जिसमें 37 जवान शहीद हो गए।
पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है और आत्मघाती हमलावर का एक वीडियो क्लिप जारी किया है, जिसे 'कमांडर' आदिल अहमद डार के रूप में पहचाना गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App