गौतम गंभीर ने संन्यास पर दिया चौंकाने वाला जवाब, पढ़कर आपको विश्वास नहीं होगा
गौतम गंभीर दिल्ली की टीम का नियमित हिस्सा हैं जिसने इस साल 10 वर्ष के बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई।

उम्र पक्ष में नहीं होने के कारण घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद गौतम गंभीर की राष्ट्रीय टीम में वापसी की संभावना काफी कम नजर आती है लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है।
भारतीय क्रिकेट के सबसे पूर्ण बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले गंभीर ने कहा कि जो मायने रखता है वह ‘प्रेरणा' है और जिस दिन वह इसे खो देंगे वह संन्यास लेने से पीछे नहीं हटेंगे।
इसे भी पढ़े: जब कटक में मैच के दौरान भारत के इस हाल पर, गुस्साए दर्शकों ने फेंकी थी बोतलें, देखें VIDEO
गंभीर दिल्ली की टीम का नियमित हिस्सा हैं जिसने इस साल 10 वर्ष के बाद रणजी ट्राफी फाइनल में जगह बनाई।
गंभीर ने साक्षात्कार में कहा, ‘रन बनाते रहो, इसी चीज को आप नियंत्रित कर सकते हो और यही कर सकते हो।
आप उन चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते जो आपके हाथ में नहीं हैं।
उन्होंने कहा- आपको यही करना चाहिए और मैं यही कर रहा हूं। मैं पिछले साल जो कर रहा था इस साल उससे अलग कुछ नहीं कर रहा।
प्रेरणा वैसी ही है। जिस दिन मुझे यह पहले की तरह महसूस नहीं होगी उस दिन मैं संन्यास ले लूंगा।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App