VIDEO: आखिरी मैच में गौतम गंभीर ने जड़ा शतक, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, फैंस छू रहे हैं पैर!
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने आखिरी मैच में शानदार शतक लगाते हुए इस विदाई मैच को यादगार बना दिया। हाल ही में गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Gautam Gambhir Retirement Last Match (Ranji Trophy):
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने आखिरी मैच में शानदार शतक लगाते हुए इस विदाई मैच को यादगार बना दिया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेले जा रहे ग्रुप-बी के मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ यह शतक लगाया।
हाल ही में गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। पेशेवर क्रिकेट का उनका ये आखिरी मैच है। फिरोजशाह कोटला में खेले गए इस मैच में गौतम गंभीर ने 112 रन की पारी खेली।
इसे भी पढ़ें: Photos: इस साल इन दिग्गजों के संन्यास से सूना हुआ क्रिकेट का गलियारा, एक नाम ने सबको चौंकाया
Gautam Gambhir receives guard of honour from Andhra players! 🙌🏼❤️#RanjiTrophy #ThankYouGambhir pic.twitter.com/C26xGOFFdn
— Team Gautam Gambhir (@gautamgambhir97) December 7, 2018
It’s tea time! Gautam Gambhir is on 58* #DELvAP #RanjiTrophy #ThankYouGambhir 😄 pic.twitter.com/9O8YuSB0XP
— Team Gautam Gambhir (@gautamgambhir97) December 7, 2018
उन्होंने इस पारी के दौरान 185 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके जड़े। बता दें कि गंभीर जब क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इतना ही नहीं बल्लेबाजी के दौरान गंभीर से मिलने उनका एक फैन मैदान पर आ गया और उसने गंभीर के पांव भी छुए।
इस फैन ने गंभीर के साथ सेल्फी भी ली। बताते चलें कि गौतम गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4,154 रन बनाए जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल है। वहीं 147 वनडे मैचों में उन्होंने 39.68 की औसत से 5,238 रन बनाए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- गौतम गंभीर रणजी मैच गंभीर ने जड़ा शतक गंभीर रिटायरमेंट आखिरी मैच दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश Gautam Gambhir Ranji Match Gautam Gambhir Retirement Century Last match Gambhir retirement Gautam Gambhir Last Match delhi vs Andhra Pradesh Ranji Trophy Gautam Gambhir Last Century Gautam Gambhir records Gautam Gambhir career Gautam Gambhir wife