भारत के खिलाफ 3 शतक जमा चुके पाक क्रिकेटर पर लगा 10 साल का बैन, एक क्लिक में जानें पूरा मामला
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। जमशेद को स्पॉट फिक्सिंग और एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
साल 2017 में हुए पाकिस्तान सुपर लीग में उनका नाम स्पॉट फिक्सिंग में आया था। बता दें कि छह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अलग-अलग मामले के लिए बैन किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें: ENGvIND: भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live मैच
पांच अन्य खिलाड़ी शारिजेल खान, खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद नवाज और शाहजीब हसन हैं। नासिर जमशेद ने पाकिस्तान की ओर से 48 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेला है।
उन्होंने वनडे में तीन शतक लगाए हैं और ये तीनों ही शतक भारत के खिलाफ हैं। जमशेद ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2015 विश्व कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App