फुटबॉल: टोटेनहम हॉटस्पर ने चेल्सी को 1-0 से हराया, हैरी केन ने रचा इतिहास

फुटबॉल: टोटेनहम हॉटस्पर ने चेल्सी को 1-0 से हराया, हैरी केन ने रचा इतिहास
X
टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) ने चेल्सी (Chelsea) को 1-0 से हराकर काराबाओ कप (Carabao Cup) सेमीफाइनल के दूसरे चरण में प्रवेश किया। एक करीबी मैच में टोटेनहम की ओर से हैरी केन (Harry Kane) ने पहली बार पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम को जीत दिलाई।

Football Tottenham Hotspur vs Chelsea:

टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) ने चेल्सी (Chelsea) को 1-0 से हराकर काराबाओ कप (Carabao Cup) सेमीफाइनल के दूसरे चरण में प्रवेश किया। एक करीबी मैच में टोटेनहम की ओर से हैरी केन (Harry Kane) ने पहली बार पेनल्टी को गोल में तब्दील कर टीम को जीत दिलाई।

चेल्सी (Chelsea) को अपने खेल में और सुधार करने की आवश्यकता होगी यदि वे इस मुकाबले में आगे बढ़ना चाहते हैं, जिसमें मैनचेस्टर सिटी या बर्टन एल्बियन फाइनल में प्रतीक्षा कर रहे हैं।

ICC Test Rankings: चेतेश्वर पुजारा ने लगाई लंबी छलांग, ऋषभ पंत ने धोनी को पछाड़ा

इसके साथ ही हैरी केन के पहले आधे पेनल्टी ने उन्हें टोटेनहम हॉटस्पर के इतिहास में पहला खिलाड़ी बना दिया, जिन्होंने लगातार पांच सत्रों में सभी प्रतियोगिताओं में कम से कम 20 गोल किए हैं।

हैरी केन ने 160 क्लब के गोल के साथ टॉटेनहैम के चौथे सबसे बड़े गोल स्कोरर के रूप में दिग्गज क्लिफ जोन्स (Cliff Jones) को पीछे छोड़ दिया। केवल मार्टिन चिवर्स (Martin Chivers) (174), बॉबी स्मिथ (Bobby Smith) (208) और जिमी ग्रीव्स (Jimmy Greaves) (266) ने अधिक गोल किए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story