Juventus vs Inter Milan: जुवेंटस ने इंटर मिलान को हराकर रचा इतिहास

Juventus vs Inter Milan: जुवेंटस ने इंटर मिलान को हराकर रचा इतिहास
X
शुक्रवार को इटली के क्लब जुवेंटस (Juventus) ने इंटर मिलान (Inter Milan) पर जीत दर्ज करते हुए लीग सीजन में सबसे अच्छी शुरुआत करते हुए इतिहास बना दिया है।

Football Juventus vs Inter Milan:

शुक्रवार को इटली के क्लब जुवेंटस (Juventus) ने इंटर मिलान (Inter Milan) पर जीत दर्ज करते हुए लीग सीजन में सबसे अच्छी शुरुआत करते हुए इतिहास बना दिया है। जुवेंटस की ओर से मारियो मंडज़ुकिक (Mario Mandzukic) ने एकमात्र गोल करते हुए इंटर मिलान को हराकर सीरी ए में 11 अंक हासिल किए।

इसके साथ ही जुवेंटस ने सिरी ए (Serie A) सीजन में 15 मैचों में 14वीं जीत हासिल की। जीत के साथ ही जुवेंटस का टॉप पांच यूरोपीय लीग में 15 मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ शुरुआत है।

इसे भी पढ़ें: Photos: इस साल इन दिग्गजों के संन्यास से सूना हुआ क्रिकेट का गलियारा, एक नाम ने सबको चौंकाया

इस जीत के साथ जुवेंटस 14 पॉइंट लेकर तीसरे स्थान पर पहुंचे, जबकि नेपोलि ने 32 अंक के दूसरा स्थान पर जगह बनाई है। कुल मिलाकर इस क्लब ने 15 मैचों में 32 गोल किए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story