Football Manchester City vs Liverpool: मैनचेस्टर सिटी से हारकर भी लिवरपूल टॉप पर बरकरार
इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) के एक मैच में गुरुवार को मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने लिवरपूल (Liverpool) को 2-1 से हरा दिया। हालंकि इस हार के बाद भी लिवरपूल टॉप पर बनी हुई है।

English Premier League Manchester City vs Liverpool:
इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) के एक मैच में गुरुवार को मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने लिवरपूल (Liverpool) को 2-1 से हरा दिया। हालंकि इस हार के बाद भी लिवरपूल टॉप पर बनी हुई है।
IND vs AUS 4th Test: चेतेश्वर पुजारा भले ही दोहरे शतक से चूक गए लेकिन रिकॉर्ड का लगा गए अंबार
लिवरपूल अभी पॉइंट्स टेबल में 21 मैचों में 54 अंक के साथ पहले नंबर पर है। मैनचेस्टर सिटी 21 मैचों में 50 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि इस लीग की एक और मजबूत टीम आर्सेनल (Arsenal) 21 मैचों में 41 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है।
WHAT JUST HAPPENED
— NBC Sports Soccer (@NBCSportsSoccer) January 3, 2019
Watch #MCILIV on NBCSN or stream: https://t.co/vlU3YdmQDh pic.twitter.com/9W4xek2W9b
इस बार लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि 2013-14 सीजन का नाटकीय हार लिवरपूल के समर्थकों के दिमाग में आज भी ताजा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App