IPL Spot Fixing: ''मुझे सच में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं''- महेन्द्र सिंह धोनी
धोनी ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद में श्रीनिवासन को लेकर तोड़ी चुप्पी

ये कहना है भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का, जब उनसे श्रीनिवासन के बारे में सवाल किया गया। धोनी ने यह भी कहा कि श्रीनिवासन ऐसे व्यक्ति रहे हैं जिसने हमेशा क्रिकेटरों की मदद की है।
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का पूरा कैरियर विवादों से दूर रहा है। उनके कैरियर का पहला विवाद 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा है। जिस समय यह विवाद सामने आया उस समय धोनी चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे।
यह भी पढ़ें- Ind Vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
चैन्नई सुपरकिंग्स के डायरेक्टर गुरुनाथ मयप्पन सवालों के घेरे में थे। मयप्पन पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद हैं। इस विवाद में धोनी और एन श्रीनिवासन के रिश्तों को लेकर भी सवाल उठ रहे थे।
धोनी ने इस विवाद के बारे में आज से पहले कभी भी श्रीनिवासन के बारे में कुछ नहीं बोला था। ऐसा माना जाता है कि धोनी और श्रीनिवासन के बीच अच्छे रिश्ते हैं। अभी हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी ने श्रीनिवासन से इंडिया सीमेंट्स के उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App