IND vs AUS T-20: आरोन फिंच ने बताया इस भारतीय गेंदबाज का सामना करते समय दिमाग भटक गया था
42 रन पर आउट होने से पहले फिंच ने पांच बार स्वीप शॉट खेला था।

शनिवार को खेले गये पहले टी-20 मैच में आरोन फिंच के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पारी बिखर गयी और टीम इंडिया ने यह मैच डकवर्थ लुईस पद्वति से नौ विकेट से जीता।
इस हार के बाद आरोन फिंच ने कहा कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव का सामना करते समय उनका ‘दिमाग थोड़ा भटक गया था' और वह आउट हो गये।
इसे भी पढ़े: VIDEO: कोहली ने बाउंड्री से फेंका इतना तेजतर्रार थ्रो, धोनी देखते ही रह गए, फिर हुआ ऐसा
बता दें कि इस मैच में 42 रन पर आउट होने से पहले फिंच ने पांच बार स्वीप शॉट खेला था लेकिन यादव की एक फुल लेंथ गेंद पर वह चूक गये और बोल्ड हो गये।
फिंच ने कहा- जिस गेंद पर मैं आउट हुआ, उस पर चिप करने की जगह स्वीप करना सुरक्षित विकल्प होता। इस विकेट पर उछाल का पता लगाना मुश्किल था।
कुछ ज्यादा ही मुश्किल था साथ ही फिंच ने कहा कि टीम के स्थायी कप्तान स्टीव स्मिथ के कंधे में चोट के कारण श्रृंखला से बाहर होने से मैच में उनकी कमी खली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App