#FIFAWC2018Final: वर्ल्ड कप चैंपियन फ्रांस पर पैसों की बरसात, क्रिकेट वर्ल्ड कप से 10 गुना अधिक है मनी
रविवार को खेले गए फीफा विश्व कप के रोमांचक फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। फाइनल के बाद टीमों पर इनामों की जमकर बारिश हुई।

एक महीने तक चले फीफा वर्ल्ड कप 2018 का सफर खत्म हो गया। रविवार को खेले गए फीफा विश्व कप के रोमांचक फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 1998 में फ्रांस ने विश्व कप जीता था। जबकि क्रोएशिया पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी।
फाइनल के बाद टीमों पर इनामों की जमकर बारिश हुई। दूसरी बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने वाली फ्रांस को 38 मिलियन डॉलर (लगभग 260 करोड़ रुपए) की इनामी राशि और 18 कैरेट सोने की ट्रॉफी मिली।
इसे भी पढ़ें: #FIFAWC2018Final: इंग्लैंड के हैरी केन को मिला गोल्डन बूट, जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड
फाइनल में हारने वाली क्रोएशिया की टीम को 28 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिली। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रही बेल्जियम की टीम को 24 मिलियन डॉलर (लगभग 164 करोड़ रुपए) और चौथे स्थान पर रहने वाली इंग्लैंड को 22 मिलियन डॉलर (लगभग 150 करोड़ रुपए) इनामी राशि मिली है।
फीफा में कुल इनामी राशि 400 मिलियन (2700 करोड़ से ज्यादा) थी। इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कुल इनामी राशि 79 करोड़ दस लाख डॉलर (2700 करोड़ से अधिक) थी, जो पिछली बार ब्राजील में हुए 2014 वर्ल्ड कप से 40 प्रतिशत अधिक इनामी राशि है।
इसे भी पढ़ें: Wimbledon 2018 Final: नोवाक जोकोविच चौथी बार बने विम्बलडन चैम्पियन, 13वीं ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती
क्रिकेट की बात करें तो अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप की विजेता टीम को करीब 4 मिलियन डॉलर यानि की करीब 26 करोड़ रुपये मिलेंगे। जोकि फीफा वर्ल्ड कप के मुकाबले ये 10 गुना कम है।
बता दें कि इसके अलावा क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली टीम को 1.6 करोड़ डॉलर तथा प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 1.2 करोड़ डॉलर की इनामी राशि मिली। ग्रुप चरण से बाहर होने वाली 16 टीमों को 80-80 लाख डॉलर (54 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App