FIFAWC2018Final: फाइनल में हार के बाद रोने लगे क्रोएशियाई खिलाड़ी, फिर राष्ट्रपति ने गले लगाकर ऐसे संभाला, देखें VIDEO

FIFAWC2018Final: फाइनल में हार के बाद रोने लगे क्रोएशियाई खिलाड़ी, फिर राष्ट्रपति ने गले लगाकर ऐसे संभाला, देखें VIDEO
X
रविवार को रूस के लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए फीफा विश्व कप 2018 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

रविवार को रूस के लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए फीफा विश्व कप 2018 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

इस मैच को जीतकर विश्व कप भले ही फ्रांस ने जीता हो, लेकिन दुनियाभर के करोड़ों फुटबॉल खेल प्रेमियों का क्रोएशिया की टीम ने अपना दीवाना बना लिया। पहली बार फुटबॉल का वर्ल्ड कप खेल रही क्रोएशिया फुटबॉल जगत कके बड़े बड़े धुंरधरों को हराते हुए फाइनल तक का सफर तय किया।

इसे भी पढ़ें: खुद राष्ट्रपति ने गले मिलकर खिलाड़ियों के पोंछे आंसू, तस्वीरों में देखें कई यादगार लम्हों का गवाह बना फीफा वर्ल्ड कप 2018

महज 40 लाख की आबादी वाली क्रोएशिया की टीम हार के बाद बेहद मायूस दिख रहे थे उनपर फाइनल हारने का दर्द साफ दिख रहा था। फाइनल जीतने के बाद जहां फ्रांस के खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए थे वहीं दूसरी तरफ क्रोएशियाई खिलाड़ी रोते नजर आए। इस फाइनल मैच को देखने के लिए क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंडा ग्रबर-किटारोविक भी आई थी।

मैच के उन्होंने लगातार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मैच खत्म होने के बाद क्रोएशिया की राष्ट्रपति अपने देश के खिलाड़ियों से मिल रही थीं, इसी दौरान माकियो मांजुकिक खुद पर काबू नहीं रख सके और रोने लगे। हालांकि राष्ट्रपति ने खुद इस खिलाड़ी के आंसू पोछे और उनका हौसला बढाया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story