फीफा वर्ल्ड कप 2018: स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से दी मात, क्वार्टर फाइनल में जगह की पक्की

स्वीडन ने फुटबॉल विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराया। फीफा विश्व कप 2018 के नॉकआउट मुकाबले में स्वीडन और स्विट्जरलैंड के बीच हुए एक अहम मुकाबले में स्वीडन ने फोर्सबर्ग की एकमात्र गोल के दम पर स्विट्जरलैंड को 1-0 से हरा दिया।
Sweden 🇸🇪 defeat Switzerland 🇨🇭 1-0 in round of 16 to move into quarter finals. #FIFA18WorldCup
— ANI (@ANI) July 3, 2018
इस जीत के साथ ही स्वीडन अगले राउंड यानी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाया। आपको बता दे कि पहले हाफ में दोनों ही टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं हो पाया।
खेल के दूसरे हाफ में एमिल फोर्सबर्ग ने 63वें मिनट में फ्री किक हासिल की। और 66वें मिनट में गोल करके उन्होंने अपनी टीम स्वीडन को इस मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी। बता दे कि स्वीडन ने इस बढ़त को खेल के आखिरी वक्त तक जारी रखा और जीत हासिल की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App