FIFA World Cup 2018: खिलाड़ियों के विमान इंजन में लगी आग, जानिए पूरा मामला
सऊदी फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को बताया कि टीम के खिलाड़ी अगले मैच के लिए जिस विमान से रोस्तोव आन दोन आ रहे थे उसके एक इंजन में आग लग गयी।

सऊदी अरब के खिलाड़ियों को फुटबॉल विश्व कप के अगले मुकाबले के लिए ले जा रहे विमान के एक इंजन में आग लग गयी। सऊदी फुटबॉल महासंघ ने मंगलवार को बताया कि टीम के खिलाड़ी अगले मैच के लिए जिस विमान से रोस्तोव आन दोन आ रहे थे उसके एक इंजन में आग लग गयी लेकिन विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया।
इसके बाद सऊदी अरब के एक खिलाड़ी से इसे ‘‘सामान्य खराबी' बताया। सऊदी फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष अहमद अल हार्बी ने खेल चैनल केएसए से कहा- विमान के एक इंजन में मामूली आग लग गयी थी, यह दांया इंजन था, लेकिन विमान को सुरक्षित उतार लिया गया हैं।
सऊदी अरब के खिलाड़ी हमन बाहबिर ने महासंघ के ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा- हम यहां सुरक्षित पहुंच गये है और हम सब ठीक है। यह सामान्य खराबी थी। इस वीडियो में उनसे कोई पूछ रहा कि क्या उन्हें डर लगा था तो उन्होंने कहा- नहीं, नहीं, हां थोड़ा था, अल्लाह का शुक्रिया।
टीम उरुग्वे के खिलाफ अपने दूसरे मैच के लिए यहां पहुंची है जो बुधवार को खेला जाएगा। सऊदी अरब को पहले मैच में मेजबान रूस ने 5-0 से रौंदा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App