FIFA WC 2018: दीवानगी की पार हुई हद, अर्जेंटीना की शर्मनाक हार के बाद मेस्सी का एक भारतीय फैन गायब, जांच में जुटी पुलिस

फीफा विश्व कप 2018 की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को क्रोएशिया ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए फीफा विश्व कप-2018 के उनके दूसरे मैच में बुरी तरह से हरा दिया था।
क्रोएशिया से 3-0 की शर्मनाक हार के कुछ ही घंटे बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के केरल निवासी 30 वर्षीय एक फैन गुरुवार से गायब बताए जा रहे है। शुक्रवार को पुलिस ने जांच अभियान चलाया हालांकि अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
Kerala: A 30-year-old fan of Argentina's player Lionel Messi went missing on Thursday, hours after Argentina's 3-0 loss to Croatia in 2018 FIFA World Cup. Visuals of police investigating the spot, yesterday. pic.twitter.com/M6zWK0nqpG
— ANI (@ANI) June 23, 2018
बता दें कि अपने पहले मैच में ड्रॉ खेलने वाली अर्जेंटीना को क्रोएशिया ने निजनी नोवगोरोद स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-डी के मुकाबले में 3-0 से हरा दिया था। इस हार के साथ ही अर्जेंटीना के लिए अगले दौर में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।
अर्जेंटीना के दिग्गज फॉरवर्ड मेसी का जादू इस मैच में नहीं चल पाया था। अर्जेंटीना 60 साल बाद ग्रुप चरण में 3 या उससे ज्यादा गोल के अंतर से हारा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App