Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

FIFA WC 2018: नॉकआउट मुकाबले आज से, जानिए किन टीमों ने अंतिम-16 में किया प्रवेश और क्या है शेड्यूल

रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2018 के नॉकआउट चरण के मुकाबले शनिवार से शुरू हो जाएंगे। अंतिम-16 में पहुंचीं टीमें क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए जोर आजमाइश करेंगी।

FIFA WC 2018: नॉकआउट मुकाबले आज से, जानिए किन टीमों ने अंतिम-16 में किया प्रवेश और क्या है शेड्यूल
X

मास्को। रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2018 के नॉकआउट चरण के मुकाबले शनिवार से शुरू हो जाएंगे। अंतिम-16 में पहुंचीं टीमें क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का करने के लिए जोर आजमाइश करेंगी। अंतिम-16 के पहले मुकाबले में शनिवार को ग्रुप-सी की विजेता फ्रांस का सामना ग्रुप-डी की रनर्स-अप अर्जेंटीना से होगा।

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इसी दिन ग्रुप-ए की विजेता उरुग्वे ग्रुप-बी की रनर्स-अप पुर्तगाल से भिड़ेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें: #IREvIND: भारत-आयरलैंड दूसरे टी-20 मैच में बने कुछ यादगार और बड़े रिकॉर्ड, मैच के बाद सामने आए कई दिलचस्प आंकड़ें, रोहित ने बना डाला सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

अंतिम 16 के मुकाबले- कब और किसके बीच

दिनांक टीमें समय

30 जून फ्रांस/अर्जेंटीना शाम 7.30 बजे से

30 जून उरुग्वे/पुर्तगाल रात 11.30 बजे से

1 जुलाई स्पेन/रूस शाम 7.30 बजे से

1 जुलाई क्रोएशिया/डेनमार्क रात 11.30 बजे से

2 जुलाई ब्राजील/मैक्सिको शाम 7.30 बजे से

2 जुलाई बेल्जियम/जापान रात 11.30 बजे से

3 जुलाई स्वीडन/स्विट्जरलैंड शाम 7.30 बजे से

3 जुलाई कोलंबिया/इंग्लैंड रात 11.30 बजे से

क्वार्टर फाइनल मुकाबले 6 और 7 जुलाई को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 10 और 11 जुलाई को होंगे, जबकि फाइनल 15 जुलाई को खेला जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story