FIFA WC 2018: सबसे बड़ा उलटफेर, मेस्सी की अर्जेंटीना की 60 साल में सबसे बड़ी हार, क्रोएशिया ने 3-0 से रौंदा

इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को क्रोएशिया ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए फीफा विश्व कप-2018 के उनके दूसरे मैच में बुरी तरह से हरा दिया। अपने पहले मैच में ड्रॉ खेलने वाली अर्जेंटीना को क्रोएशिया ने निजनी नोवगोरोद स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-डी के मुकाबले में 3-0 से हरा दिया।
इसके साथ ही क्रोएशिया ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते ही अंतिम-16 में अपना जगह पक्का कर लिया। उरुग्वे, मेजबान रूस और फ्रांस के बाद मौजूदा वर्ल्ड कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने वाली क्रोएशिया चौथी टीम बन गई।
अर्जेंटीना के दिग्गज फॉरवर्ड मेसी का जादू नहीं चला हालांकि 12वें मिनट में उन्हें बॉक्स के अंदर पास मिला लेकिन उसको वो गोल में नहीं बदल सके। क्रोएशिया की तरफ से एंटे रेबिक ने 53वें मिनट में पहला गोल किया, फिर लुका मोड्रिक ने 80वें मिनट में दूसरा गोल करके क्रोएशिया को 2-0 से आगे कर दिया इसके बाद फिर जबकि इवान रेकिटिक ने तीसरा गोल दागकर क्रोएशिया को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
बता दें कि क्रोएशिया की टीम 1998 फीफा विश्व कप के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है और इस हार के साथ ही अर्जेंटीना के लिए अगले दौर में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है। अर्जेंटीना 60 साल बाद ग्रुप चरण में 3 या उससे ज्यादा गोल के अंतर से हारा है। इससे पहले 1958 में उसे चेकोस्लोवाकिया ने 6-1 से हराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App