FIFA World Cup 2018: कोस्टा रिका के सामने सर्बियाई चुनौती
चार साल पहले अपने ग्रुप में उरूग्वे और ब्राजील को हराकर इंग्लैंड से ड्रा खेलते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंची कोस्टा रिका की टीम रविवार को फीफा विश्व कप में अपने अभियान का आगाज सर्बिया के खिलाफ करेगी।

चार साल पहले अपने ग्रुप में उरूग्वे और ब्राजील को हराकर इंग्लैंड से ड्रा खेलते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंची कोस्टा रिका की टीम रविवार को फीफा विश्व कप में अपने अभियान का आगाज सर्बिया के खिलाफ करेगी। क्वालीफाइंग दौर के बाद हालांकि कोस्टा रिका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
उसे इस महीने इंग्लैंड और बेल्जियम ने 6-1 से हराया जबकि दोस्ताना मैचों में उसे ट्यूनीशिया और हंगरी से भी पराजय झेलनी पड़ी। नवंबर में उसे स्पेन ने पांच गोल से मात दी थी। ग्रुप ई में सर्बिया और कोस्टा रिका के अलावा पांच बार की चैम्पियन ब्राजील और स्विटजरलैंड की टीमें भी है। पहले मैच को हलके में लेने की गलती कोस्टा रिका नहीं करना चाहेगा।
दूसरी ओर सर्बिया 2014 विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर सका था और 2006 तथा 2010 में (सर्बिया और मोंटेनेगरो के रूप में) लगातार ग्रुप चरण में बाहर हो गया था। क्वालीफिकेशन के दौरान सर्बिया ने छह मैच जीते और एक हारा लेकिन उसे खिताब की दावेदार ब्राजील और आत्मविश्वास से ओतप्रोत स्विटजरलैंड के रूप में कठिन चुनौती का सामना करना है।
म्लाडेन क्रसटाजिच ने अक्तूबर में टीम के कोच का पद संभाला है। सर्बिया का पिछले कुछ अर्से में प्रदर्शन खराब रहा है और उसे मोरक्को तथा चिली के हाथों पराजय झेलनी पड़ी जबकि दक्षिण कोरिया से मुकाबला ड्रा रहा ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App