FIFA World Cup 2018: लुकाकू के दो गोल से बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से हराया
विश्व फुटबाल में बेल्जियम और पनामा के बीज हुए मुकाबले में बेल्जिम के स्टार स्ट्राइकर लुकाकू के शानदार दो गोल की बदोलत बेल्जिम ने पनामा पर जीत हासिल की।

रोमेलू लुकाकू के दो गोलों की मदद से बेल्जियम ने फीफा विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में आज टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे पनामा को 3-0 से हरा दिया। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद बेल्जियम ने ब्रेक के बाद दूसरे ही मिनट में गोल कर दिया। ड्राइस मर्टेंस ने बेल्जियम को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद लुकाकू ने केविन डि ब्रूयेन और कप्तान इडेन हजार्ड की मदद से दो गोल करके ग्रुप जी के इस मुकाबले में जीत सुनिश्चित की। इस ग्रुप के अन्य मुकाबले में इंग्लैंड का सामना ट्यूनीशिया से होगा।
बेल्जियम की टीम का अपराजेय अभियान अब 20 मैचों का हो गया है। पहले हाफ में खराब प्रदर्शन से हालांकि बेल्जियम टीम की कमजोरियां उजागर हो गई है। पिछले दो बड़े टूर्नामेंटों में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची टीम को बेहतर प्रदर्शन करना है तो इसमें सुधार करना होगा।
स्थानीय दर्शकों ने पहले हाफ में हर्नान डारियो गोमेज की टीम का पूरी तरह से समर्थन किया। क्वालीफाइंग दौर में भी गोल करने के लिये जूझती रही पनामा की टीम यहां भी कोई कमाल नहीं कर सकी। नपोली के स्ट्राइकर मर्टेंस ने बेल्जियम के लिये 47वें मिनट में गोल दागा।
पनामा ने जवाबी हमले जरूर किये लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद लुकाकू ने दो गोल करके बेल्जियम की बड़े अंतर से जीत सुनिश्चित कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App