कभी नहीं सोचा था कि इतने विंबलडन खिताब जीतूंगा: रोजर फेडरर
टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने 8 बार विंबलडन खिताब जीत चुके हैं।

रोजर फेडरर ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह आठ बार विंबलडन खिताब जीतेंगे और यदि उनसे कोई कहता कि 2017 में वह दो ग्रैंडस्लैम जीतेंगे तो वह इस पर ठहाका लगाते।
इसे भी पढ़ें: खुलासाः धोनी की वजह से ही विराट की कप्तानी हुई आसान!
तीन सप्ताह बाद 36 बरस के होने जा रहे फेडरर ने पीट सम्प्रास का रिकार्ड तोड़कर आठवां विंबलडन खिताब जीता। सोलह साल पहले फेडरर ने सम्प्रास को हराकर विंबलडन जीता था।
फेडरर ने कहा कि पीट को हराने के बाद मैने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कामयाब होऊंगा। मुझे लगा था कि कभी विंबलडन फाइनल तक पहुंचूंगा और जीतने का कोई मौका मिलेगा।
कभी सेाचा नहीं था कि आठ खिताब अपने नाम करूंगा। इसके लिए या तो आप अपार प्रतिभाशाली हों या माता पिता और कोच तीन बरस की उम्र से आपको कोर्ट पर तैयार करने में लग जाए। मैं उन बच्चों में से नहीं था।
इसे भी पढ़ें: ये हैं इंटरनेशल क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा बार बोल्ड होने वाले 5 बल्लेबाज
मुझे पता था कि मैं एक बार फिर खिताब जीतूंगा पर इस स्तर पर कभी नहीं सोचा था। यदि मुझसे कोई कहता कि मैं इस साल दो ग्रैंडस्लैम जीतूंगा तो हंस देता।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App