हैरी केन ने की रिकॉर्ड की बराबरी, टोटेनहैम ने कार्डिफ सिटी को हराया
हैरी केन (Harry Kane) के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर टोटेनहैम हाटस्पर (Tottenham) ने 2019 की शानदार शुरुआत करते हुए मंगलवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में कार्डिफ सिटी (Cardiff City) को 3-0 से हराया।

EPL 2019 Football Tottenham vs Cardiff City:
कार्डिफ। हैरी केन (Harry Kane) के रिकॉर्ड प्रदर्शन के दम पर टोटेनहैम हाटस्पर (Tottenham) ने 2019 की शानदार शुरुआत करते हुए मंगलवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में कार्डिफ सिटी (Cardiff City) को 3-0 से हराया।
#CARTOT | #CardiffCity team news!
— Cardiff City FC (@CardiffCityFC) January 1, 2019
Brought to you by @1xbet_Eng...#CityAsOne 🔵⚽️🔵⚽️ pic.twitter.com/4mYuU1zqYh
केन ने तीसरे मिनट में टीम की ओर से गोल दागा जो लगातार पांचवें वर्ष नए साल के दिन ईपीएल में उनका गोल है। उन्होंने एंडी कोल और स्टीवन गेरार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की। स्पर्स की ओर से क्रिस्टियन एरिकसन और सोन ह्युंग मिन ने भी एक-एक गोल किया।
इस जीत से स्पर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम शीर्ष पर चल रहे लीवरपूल से छह अंक पीछे जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी से एक अंक आगे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App