तीसरा टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली का छलका दर्द, पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर कह दी बड़ी बात
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरा टेस्ट 203 रन से जीतने के बाद कहा- हम श्रृंखला में 0-2 से पीछे थे और कई लोगों का भरोसा हम पर से उठ गया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम ने कभी खुद पर भरोसा करना बंद नहीं किया हालांकि इंग्लैंड के हाथों पहले दो टेस्ट में हारने के बाद कई लोगों का भरोसा टीम पर से उठ गया था।
कोहली ने तीसरा टेस्ट 203 रन से जीतने के बाद कहा- हम श्रृंखला में 0-2 से पीछे थे और कई लोगों का भरोसा हम पर से उठ गया। लेकिन हमें खुद पर भरोसा था और यही वजह है कि अब अंतर 1-2 का है। मायने यह रखता है कि हम ड्रेसिंग रूम में क्या सोचते हैं।
इसे भी पढ़ें: ENGvIND: कोहली ने कप्तानी में रचा एक और कीर्तिमान, भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड की बरसात
बाहर लोग क्या सोचते हैं, यह मायने नहीं रखता। हमें भरोसा है कि हम श्रृंखला जीत सकते हैं। उन्होंने कहा- इस श्रृंखला के लिहाज से यह जीत बहुत जरूरी थी। हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और यह जीत पूरे ड्रेसिंग रूम की है।
यह पूछने पर कि क्या 2014 में बल्लेबाजी में नाकाम रहने का बोझ अब उतर गया है, कोहली ने कहा- मैने 2014 की विफलता के बारे में नहीं सोचा लेकिन टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूं।
उन्होंने एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन का श्रेय अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया। उन्होंने कहा- मैं अपनी पारी अपनी पत्नी को समर्पित करता हूं जो यहां है और मुझे प्रेरित करती रहती है। उसने अतीत में बहुत कुछ झेला है तो वह इस श्रेय की भी हकदार है। वह मुझे हमेशा अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App