EngvInd: चौथे टेस्ट में शून्य पर आउट होकर ऋषभ पंत ने यह अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम
ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का शानदार शुरूआत किया था उन्होंने छक्के के साथ अपना खाता खोला था और भारत के लिए स्टंप के पीछे अपनी पहली पारी में पांच कैच पकड़े थे।

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का शानदार शुरूआत किया था उन्होंने छक्के के साथ अपना खाता खोला था और भारत के लिए स्टंप के पीछे अपनी पहली पारी में पांच कैच पकड़े थे।
चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत ने खेल के पहले दिन 23 बाई रन दिए और अधिकांश बाई जो वह रोकने में नाकाम रहे थे, वे दुनिया में किसी और के लिए रोकना मुश्किल था।दूसरे दिन 20 वर्षीय बल्लेबाज नंबर 6 पर क्रीज पर आए और उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली को रेस्ट देने पर BCCI ने दी सफाई
पंत ने 29 गेंदों का सामना करते हुए क्रीज पर 46 मिनट बिताए लेकिन उन्होंने एक भी रन नहीं बनाया। इसी के साथ ऋषभ पंत टेस्ट में सबसे ज्यादा बॉल खेलकर भी शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया।
इससे पहले भारत की ओर से ऑलराउंडर इरफान पठान ने 2005 में बैंगलोर में पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंदों में एक भी रन नहीं बनाया था। जबकि सुरेश रैना ने ओवल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 29 गेंदों में जीरो रन बनाया था। मुनाफ पटेल ने 2016 में विंडीज़ दौरे में 28 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App