Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

पांचवें टेस्ट में राहुल की जगह 18 वर्ष के इस बल्लेबाज का खेलना तय!, ये रही वजह

भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ हार चुका है, इसलिए पांचवें और आखिरी मैच में टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। टीम इंडिया सीरीज में 1-3 से पीछे चल रही है और वह 4-1 की बजाय सीरीज को 3-2 से खत्म करने की कोशिश करेगी।

पांचवें टेस्ट में राहुल की जगह 18 वर्ष के इस बल्लेबाज का खेलना तय!, ये रही वजह
X

भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ हार चुका है, इसलिए पांचवें और आखिरी मैच में टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। टीम इंडिया सीरीज में 1-3 से पीछे चल रही है और वह 4-1 की बजाय सीरीज को 3-2 से खत्म करने की कोशिश करेगी।

इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है खासकर ओपनर्स ने तो और ज्यादा निराश किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पांचवें टेस्ट में लोकेश राहुल की जगह 18 वर्षीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है।

आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मुरली विजय की जगह आखिरी दो मैचों के लिए पृथ्वी को भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया है। राहुल ने तीन मैचों में ओपनिंग की और कुल मिलाकर उन्होंने चार मैचों में 14.12 के औसत से महज 113 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर इस भारतीय क्रिकेटर की हैं वाइफ, तस्वीरों में जानें दोनों की दिलचस्प लव स्टोरी

18 वर्षीय शॉ ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में सबको अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। हाल ही में उन्होंने इंडिया ए की तरफ से इंग्लैंड दौरे पर तीन शतक लगाए थे। पृथ्वी के लिए वर्ष 2018 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए विशेष रूप से बहुत यादगार रहा है।

उन्होंने भारत को एक और अंडर-19 विश्वकप जीताने के के साथ ही वर्ष की शानदार शुरुआत की। आइपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

पृथ्वी का प्रथम श्रेणी करियर

मुंबई के बल्लेबाज ने जनवरी 2017 में तमिलनाडु के खिलाफ 2016-17 रणजी ट्रॉफी के सेमी फाइनल में अपनी पहली श्रेणी करियर की शुरुआत की और मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर अपनी टीम जीत दिलाई थी।

पृथ्वी अबतक 14 प्रथम श्रेणी मैच की 26 पारियों में 56.72 कि औसत से 1418 रन बना चुके हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 188 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story