ENGvIND: ईशांत शर्मा ने 1 विकेट लेते ही बनाया खास रिकॉर्ड, दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच साउथम्प्टन में खेला जा रहा है। दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक विकेट लेते ही एक खास क्लब में शामिल हो गए।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच साउथम्प्टन में खेला जा रहा है। दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक विकेट लेते ही एक खास क्लब में शामिल हो गए।
ईशांत ने अपने 86वें टेस्ट मैच में 250 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले ईशांत ने 85 टेस्ट में 35.16 के औसत और 3.25 के इकोनोमी रेट से 249 विकेट लिए थे।
इसे भी पढ़ें: एशियन गेम्स 2018: मनिका बत्रा का मॉडल से मेडल तक का सफर, देखें HOT तस्वीरें
Congratulations to @ImIshant on reaching 250 Test wickets! 👏 #ENGvIND pic.twitter.com/xaxsNhbq7W
— ICC (@ICC) August 30, 2018
ईशांत का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74/7 विकेट है। बता दें कि मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने पांच विकेट झटके थे जबकि नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट में चार महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।
टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अनिल कुंबले
टेस्ट : 132
विकेट : 619
मैच में बेस्ट बॉलिंग : 74/10 विकेट
कपिल देव
टेस्ट : 131
विकेट : 434
मैच में बेस्ट बॉलिंग: 83/9 विकेट
हरभजन सिंह
टेस्ट : 103
विकेट : 417
मैच में बेस्ट बॉलिंग: 84/8 विकेट
रविचंद्रन अश्विन
टेस्ट : 61
विकेट : 324
मैच में बेस्ट बॉलिंग: 59/7 विकेट
जहीर खान
टेस्ट : 92
विकेट : 311
मैच में बेस्ट बॉलिंग: 87/7 विकेट
बिशन सिंह बेदी
टेस्ट : 67
विकेट : 266
मैच में बेस्ट बॉलिंग: 98/7 विकेट
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App