ENGvIND: कोहली ने कप्तानी में रचा एक और कीर्तिमान, भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में हुई रिकॉर्ड की बरसात
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया। भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया। भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाया। इंग्लैंड की पहली पारी 161 रनों पर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में 352/7 का स्कोर बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 521 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में 317 रन बनाकर आउट हो गई।
इसे भी पढ़ें: Asian Games 2018: चोट ने खत्म कर दिया था करियर, फिर ऐसे राही सरनोबत ने भारत को दिलाया गोल्ड
आगे एक नजर डालते हैं भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में बने रिकार्ड्स पर
38 टेस्ट के बाद कप्तान के रूप में ज्यादातर जीत
30 आर पोंटिंग
27 एस वॉ
22 एम वॉन/ विराट कोहली
21 वी रिचर्ड्स/एम टेलर
20 ए स्ट्रॉस
भारत के लिए कप्तान के रूप में ज्यादातर जीत
27 एमएस धोनी (60 मैचों)
22 विराट कोहली (38)
21 सौरभ गांगुली (4 9)
14 एम अज़हरुद्दीन (47)
एशेज 2015 की शुरुआत के बाद इंग्लैंड में पिछले 24 टेस्ट में केवल पांच बार, एक टेस्ट मैच पांच दिनों तक चला है
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, लॉर्ड्स, 2016
इंग्लैंड बनाम पाक, एजबेस्टन, 2016
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 2017
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, लीड्स, 2017
इंग्लैंड बनाम भारत, ट्रेंट ब्रिज, 2018
भारत ने उसी कैलेंडर वर्ष में एशिया के बाहर कई टेस्ट जीते
1968 में तीन (न्यूजीलैंड)
1971 में दो (इंग्लैंड, वेस्टइंडीज)
1976 में दो (न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज)
1986 (इंग्लैंड) 2002 (वेस्टइंडीज, इंग्लैंड)
2005 (जिम्बाब्वे) 2006 (वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका)
2016 ( वेस्टइंडीज) 2018 (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड)
एक टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट
20 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018
1 9 बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज, 2018
18 बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन, 1 99 6
18 बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1 99 7
18 बनाम श्रीलंका, कैंडी, 2001
इंग्लैंड के खिलाफ रनों से भारत की सबसे बड़ी जीत:
279 लीड्स, 1986
246 विज़ाग, 2016
203 ट्रेंट ब्रिज, 2018
187 कोलकाता, 1 9 61/62
भारत पहले दो मैच हारने के बाद एक श्रृंखला का तीसरा टेस्ट जीतने वाला
बनाम वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1974-75 (85 रन)
बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी, 1 977-78 (222 रन)
बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2008 (72 रन)
बनाम दक्षिण अफ्रीका, जॉबबर्ग, 2018 (63 रन)
बनाम इंग्लैंड, 2018 (203 रन)
श्रृंखला के पिछले टेस्ट में 150+ रनों की पारी की हार के बाद जीतने वाली टीम
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1954 (38 रन)
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 1 99 7 (10 विकेट)
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, बेंगलुरु, 1 99 8 (8 विकेट)
भारत बनाम श्रीलंका, गाले, 2008 (107 रन)
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2017 (5 विकेट)
भारत बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज, 2018 (203 रन)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App