VIDEO: एलिस्टर कुक को अनोखे अंदाज में मिला फेयरवेल, तोहफे में मिली 33 बीयर की बोतलें
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने शतक लगाकर अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच को यादगार बना दिया।

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने शतक लगाकर अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच को यादगार बना दिया। कुक ने अपने टेस्ट करियर का 33वां टेस्ट शतक लगाते हुए 147 रनों की शानदार विदाई पारी खेली।
वहीं दूसरी तरफ इंग्लिश मीडिया ने भी कुक को बड़े ही खास अंदाज में फेयरवेल देकर विदाई को यादगार बना दिया। दरअसल कुक को टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लिश मीडिया ने 33 बीयर की बोतलें तोहफे में दी।
इसे भी पढ़ें: ये थे भारत ही नहीं एशिया के पहले शतकवीर, अबतक लग चुके हैं इतने शतक, जानें रोचक बातें
इंग्लिश मीडिया ने कुक को 33 बीयर की बोतलें इसलिए गिफ्ट में दी कि क्योकि 33 वर्षीय कुक ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 33वां शतक लगाया है। गिफ्ट में दिए गए बीयर की बोतलें अलग-अलग ब्रैंड की हैं और इनपर अलग-अलग पत्रकारों की तरफ से अलग-अलग मेसेज लिखा है।
To say thank you to Alastair Cook for his help over the years, the cricket media have bought the retiring England batsman 33 bottles of beer - one for each of his Test centuries. Great touch and a lovely moment #ThankYouChef #ENGvIND pic.twitter.com/4B6xm7uzZK
— Sporting Index (@sportingindex) September 11, 2018
बता दें कि कुक ने 161 टेस्ट मैचों में 12472 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का अंत किया जिसकी शुरुआत उन्होंने भारत के खिलाफ 2006 में नागपुर में की थी। उस डेब्यू मैच में भी कुक ने शतक लगाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App