इंग्लैंड ने मंगलवार को पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच 118 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम करने के साथ एलिस्टर कुक को शानदार विदाई दी।
भारत 464 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 345 रन बनाकर आउट हुआ।
एलिस्टर कुक का यह आखिरी टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने शतक जमाया और आखिर में जीत के साथ विदा ली।
एलिस्टर कुक ने अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 71 और दूसरी पारी में 147 रनों की पारी खेली।
एलिस्टर कुक ने अपने पहले और आखिरी दोनों टेस्ट में शतक लगाया।
अपने पहले और आखिरी दोनों टेस्ट में शतक लगाने वाले एलिस्टर कुक वर्ल्ड के पांचवें बल्लेबाज बने।
ऋषभ पंत ने राशिद की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर अपने सदाबहार अंदाज में शतक पूरा किया।
पंत इंग्लैंड की सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं।
राहुल ने 224 गेंदों पर 149 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया।
पंत (146 गेंदों पर 114 रन) ने चाय के विश्राम से ठीक पहले अपने करियर का पहला शतक पूरा किया। उनकी पारी में 15 चौके और चार छक्के शामिल हैं।
एलिस्टर कुक ने कहा- ये शानदार पल थे, दुखद पल थे। इतनी कड़ी मेहनत, दबाव और तनाव, मुझे इसकी कमी नहीं खलेगी।
कुक ने कहा- लेकिन क्रिकेट करियर के बड़े पल और उनका पुरस्कार, टीम के साथ खेलना, इनकी याद जरूर आएगी। यह सप्ताह अद्भुत था, मैं सिर उठाकर क्रिकेट से दूर जा सकता हूं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कुक को शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी।
कोहली ने कहा- कुक के लिए केवल एक शब्द कहना चाहूंगा। आपका करियर बेहतरीन रहा है। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।
राहुल ने हालांकि शतक का खास जश्न नहीं मनाया तथा अपने हेलमेट को चूमने के अलावा ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया।