ENG vs SL: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में श्रीलंका को हराकर 3-0 से किया क्लीन स्वीप
सोमवार को इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में श्रीलंका को 42 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। 327 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 284 रनों पर ही सिमट गई।

सोमवार को इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में श्रीलंका को 42 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। 327 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 284 रनों पर ही सिमट गई।
श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में कुशाल मेंडिस ने सर्वाधिक 86 जबकि रोशन सिल्वा ने 65 और मलिंडा पुष्प कुमारा ने नाबाद 42 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मोइन अली और जैक लीच ने 4-4 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें: Photos: इस दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाया वर्ल्ड कप, परिवार में हैं 5 क्रिकेटर
Jonny Bairstow picks up the Player of the Match award in England's 42 run win over Sri Lanka.
— ICC (@ICC) November 26, 2018
His first innings 110, his sixth Test century, put his team in a strong position on the first day of the match. pic.twitter.com/rKIxoHXu4U
Jack Leach takes the final wicket as England win the final Test of the series by 42 runs.
— ICC (@ICC) November 26, 2018
They complete a 3-0 series victory!#SLvENG LIVE 👇https://t.co/SYrY2uGzAQ pic.twitter.com/Qke5COmf0k
इंग्लैंड ने 1963 के बाद विदेश दौरे पर पहली बार श्रृंखला में किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले टेड डैक्सटर की इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड में 3-0 से जीत दर्ज की थी। इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 230 रन बनाए थे।
जिसमें जोस बटलर ने सर्वाधिक 64 रन जबकि स्टोक्स ने 42 और बेन फॉक्स ने नाबाद 36 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से दिलरूवान परेरा ने 88 रन देकर पांच और मालिंदा पुष्पकुमार ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 336 और श्रीलंका ने 240 रन बनाए थे।
श्रीलंका-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड
श्रीलंका 240 और 284 ऑल आउट (86.4 ओवर)
इंग्लैंड 336 और 230 ऑल आउट (69.5 ओवर)
मेहमान टीम का उपमहाद्वीप टीमों के खिलाफ क्लीन स्वीप एशिया में (3+ टेस्ट)
2002/03 में 3-0 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
2003/04 में 3-0 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
2018/19 में 3-0 इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप (3+ टेस्ट):
ऑस्ट्रेलिया के द्वारा 3-0, 2003/04
भारत द्वारा 3-0, 2017
इंग्लैंड द्वारा 3-0, 2018/19
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- इंग्लैंड श्रीलंका टेस्ट सीरीज 2018 इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरा टेस्ट टेस्ट सीरीज इंग्लैंड क्लीन स्वीप England vs Sri Lanka Test Series 2018 ENG vs SL ENG vs SL 2018 ENG vs SL 3rd Test 3rd Test England vs Sri Lanka England vs Sri Lanka 2018 Third Test Test Series England Whitewash ENG vs SL test series Colombo Test Match Moin