ये क्या एक टी-20 मैच के दौरान जमीन पर लेट गए सभी क्रिकेटर और अंपायर, देखें VIDEO
क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान में टी-20 मैच के दौरान एक अजब नजारा देखने को मिला।

ये क्या क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान में टी-20 मैच के दौरान एक अजब नजारा देखने को मिला।
पाकिस्तान में एक टी-20 मैच के दौरान अचानक मधुमक्खियों का एक झुंड मैदान पर मंडराने लगा।
इससे स्टेडियम में अफरातफरी का माहौल बन गया था सभी खिलाड़ी और अंपायर फौरन जमीन पर लेट गए।
इसे भी पढ़े: जहीर खान-सागरिका ने गुपचुप की कोर्ट मैरिज, इस दिन होगा ग्रैंड रिसेप्शन
A swarm of bees stop play during the Lahore Whites versus Peshawar National T20 Cup match #Cricket pic.twitter.com/frvKy7Tqem
— ICC Cricket (@ODI_Cricbuzz) November 22, 2017
ऐसा माहौल करीब 15 मिनट तक बना रहा फिर उसके बाद मधुमक्खियों के वहां से गुजरने के बाद खेल शुरू हो पाया।
बता दें कि इस साल दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान भी मधुमक्खियां मैदान पर आ गई थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App